अक्सर घर में लोग एक छोटा सा मंदिर बनाते है, जो कि बेहद ही शुभ माना जाता है। इसके साथ ही मंदिर में पानी रखना भी जरूरी होता है।
आपने आमतौर पर बड़ों से सुना होगा कि जब भी कोई मांगलिक कार्य करें, तो एक लोटा जल जरूर रखें। पूजा के दूसरे सामानों के साथ जल भी रखना शुभ होता है।
पूजा करने से पहले व्यक्ति मंदिर में पानी को रखना है, लेकिन उसके बाद उस पानी का क्या करना चाहिए?
पूजा होने के बाद मंदिर में रखें पानी से आचमन करना चाहिए। आचमन करना बेहद ही शुभ माना जाता है, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आचमन पूजा के बाद ही करें।
मंदिर में रखें जल को आप घर में भी छिड़क सकते है। मंदिर में रखें पानी को घर के चारों कोनों में छिड़कने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंदिर में रखें पानी को आप पौधे में भी डाल सकते है। ऐसा करने से पौधों की ग्रोथ होगी।
तुलसी का पौधा शुभ माना जाता है इसलिए इस पौधे में मंदिर का पानी डालना चाहिए, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि पानी शिवलिंग वाला न हो।