अगर घर में लगे मनी प्लांट की अच्छे से देखभाल न करें, तो मनी प्लांट की ग्रोथ नहीं होती है साथ ही पत्ते सूखने लगते है इसलिए मनी प्लांट की देखरेख करनी चाहिए।
आपको लगता होगा कि हल्दी का यूज केवल किचन में होता है, तो आप गलत हो क्योंकि गार्डन में लगे मनी प्लांट को भी हल्दी की मदद से हरा-भरा रखा जा सकता है।
सर्दियों के मौसम में मनी प्लांट पर फंगस लगते है जिसके कारण पौधा खराब हो जाता है। इससे बचने के लिए मनी प्लांट में हल्दी को सुबह छिड़क दें।
अगर आप चाहते है कि आपका पौधा जल्दी बढ़ाने लगे, तो 1 गिलास पानी में 1 चम्मच हल्दी मिलाकर उसे मनी प्लांट में डालें। ऐसा करने से मनी प्लांट की ग्रोथ होती है।
अगर आपके मनी प्लांट पर कीड़े लग रहे है और आप उन्हें भागना चाहते है, तो एक चम्मच हल्दी मनी प्लांट में और पत्तियों पर छिड़क दें।
अगर मनी प्लांट के पत्ते सूखने लगे है, तो उसे हरा-भरा करने के लिए पत्तियों पर हल्दी को छिड़के। ऐसा करने से पत्ते पहले से हरे-भरे हो जाएंगे।
मनी प्लांट में हल्दी डालने के लिए भूलकर भी किचन में रखें हल्दी के डब्बे से हल्दी न लें क्योंकि उस हल्दी में दूसरे मसाले भी मिल जाते है इसके कारण पौधा खराब हो सकता है।
लाइफस्टाइल की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ