दिवाली से पहले घर लाएं ये 5 चीजें, चुंबक की तरह खिंचा आएगा पैसा


By Shivansh Shekhar06, Oct 2023 04:00 PMnaidunia.com

दिवाली में चीजें खरीदना

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक दिवाली से पहले 7 चीजों को खरीदकर घर लाना बेहद ही शुभ माना जाता है। अगर कोई व्यक्ति धन चाहता है तो ये चीजें जरूर खरीदें।

लक्ष्मी-गणेश मूर्ति

दिवाली से पहले यदि आप घर में धन चाहते हैं तो अपने घर में लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति अवश्य लाएं। इससे घर में शांति भी आती है।

नए कपड़े खरीदना

दिवाली में नए कपड़े खरीदना शुभ माना जाता है। दिवाली पर जैसे हम नए-नए कपड़े लेते हैं, उसी प्रकार देवी देवताओं को भी नए कपड़े खरीदें।

गोमती चक्र

गोमती चक्र को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। दिवाली के शुभ अवसर पर गोमती चक्र खरीदना शुभ माना जाता है।

श्रृंगार का समान

औरतों को श्रृंगार का समान पहनना काफी पसंद होता है। ऐसे में दिवाली के मौके पर माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए 16 प्रकार के श्रृंगार का समान अवश्य खरीदें।

श्रृंगार का समान

औरतों को श्रृंगार का समान पहनना काफी पसंद होता है। ऐसे में दिवाली के मौके पर माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए 16 प्रकार के श्रृंगार का समान अवश्य खरीदें।

कौड़ी

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक माता लक्ष्मी को कौड़ी बेहद प्रिय है। ऐसे में दिवाली से पहले इसे घर जरूर लाएं, इससे माता की कृपा होगी।

नारियल

धन की देवी लक्ष्मी को नारियल में बेहद प्रिय है। दीवाली से पहले यदि अपने घर में आप नारियल लाते हैं तो माता की कृपा जरूर होगी।

श्री यंत्र

ज्योतिष शास्त्र में यह बताया गया है कि मां लक्ष्मी को श्री यंत्र बेहद प्रिय है। पूजा में इसकी स्थापना करना शुभ होता है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Vrat Tyohar: नवरात्रि में करें ये 5 काम, खुशहाल हो जाएगी जिंदगी