करेले के बाद क्या नहीं खाना चाहिए?


By Arbaaj27, Apr 2024 12:37 PMnaidunia.com

करेला का सेवन

करेला सेहत के लिए रामबाण माना जाता है, लेकिन यदि करेले खाने के बाद कुछ चीजों का सेवन करें, तो सेहत खराब हो सकती है।

बीमारी का जड़

यदि आप करेला खाने के बाद तुरंत दही, दूध या आम का सेवन करते है, तो कई तरह की बीमारियों से जूझ सकते हैं।

दूध न पिएं

करेला और दूध दोनों एक दूसरे के दुश्मन होते है यदि इनका सेवन साथ में किया जाए, तो पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती है।

दही न खाएं

दही और करेला दोनों ही सेहत के लिए फायदेमंद होते है, लेकिन करेले के साथ में दही का सेवन नुकसानदायक है। दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो करेले करेले के पोषक तत्व के साथ मिलकर खुजली की समस्या उत्पन्न कर सकती है।

मूली से दूरी बनाएं

सलाद के रूप में लोग अक्सर मूली को खाते है, लेकिन याद रखें जब करेला खाएं तो मूली को न खाएं वरना गले में कफ और एसिडिटी की समस्या हो सकती हैं।

भिंडी न खाएं

करेला और भिंडी का साथ में सेवन काफी हानिकारक होता हैं। करेला और भिंडी एक साथ खाने से पाचन की समस्या का खतरा होता है।

आम न खाएं

गर्मी का मौसम आ रहा है लोग अक्सर आम को खाते है, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आम को करेले के साथ भूलकर भी न खाएं।

करेला खाने के बाद इन चीजों को नहीं खाना चाहिए। लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Turmeric Water: चेहरे की काया बदल देगा हल्दी का पानी