बवासीर इन दिनों खतरनाक बीमारी बनती जा रही है। बवासीर की बीमारी आमतौर पर गलत खानपान की वजह से होता हैं। आइए जानते हैं कि बवासीर के मरीजों को किन चीजों को खाने से परहेज करना चाहिए।
बवासीर के मरीजों को मलत्यग करते समय खून निकलना और असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता हैं।
बवासीर के मरीजों बाहर के खानपान को खाने से परहेज करना चाहिए। जंक फूड के सेवन से बवासीर का दर्द और बढ़ सकता है।
ओट्स शरीर के लिए तो अच्छा माना जाता है, लेकिन ओट्स का सेवन बवासीर के मरीजों के लिए हानिकारक होता हैं।
मांस-मछली में प्रोटीन की भरपूर मात्रा पाई जाती है। मांस-मछली खाने से बवासीर के मरीजों को परहेज करना चाहिए, वरना ये दर्द को बढ़ा सकता है।
राजमा खाने में काफी स्वादिष्ट लगता है, लेकिन अगर आपको बवासीर की समस्या है तो इसको भूलकर भी न खाएं।
बवासीर के मरीजों के लिए मिर्च का सेवन भी हानिकारक होता है। मिर्च के सेवन से दर्द और जलन की समस्या हो सकती है।