बुखार में क्या खाना चाहिए क्या नहीं?


By Arbaaj28, Sep 2024 01:04 PMnaidunia.com

बुखार होने पर दवा के साथ खानपान का भी ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते है कि बुखार में क्या खाना चाहिए क्या नहीं?

बुखार की समस्या

बुखार एक आम समस्या है, जो किसी व्यक्ति को हो सकती है। इसका कोई एक मौसम नहीं है, लेकिन बुखार के दौरान खानपान ठीक रखना चाहिए।

ठंडा पानी न पिएं

अगर किसी को बुखार हो रहा है, तो उसे ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए। ठंडा पानी पीने से बुखार की समस्या और बढ़ने लगती है।

जंक फूड्स न खाएं

अगर आप जंक फूड्स खाते है, तो बुखार के दौरान न खाएं। बुखार की समस्या में जंक फूड्स खाना नुकसानदायक होता है।

प्रोटीन वाली चीजें खाएं

बुखार की समस्या से जल्द राहत पाने के लिए डाइट में प्रोटीन वाली चीजों को शामिल करें। इसके लिए पनीर और अंडे खा सकते है।

फल खाएं

बुखार में फल का सेवन भी करना चाहिए, लेकिन इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि फल ठंडा न हो। ठंडा फल नुकसानदायक होता है।

स्मोकिंग से परहेज

कई लोगों को स्मोकिंग की आदत होती है, लेकिन बुखार की समस्या में स्मोकिंग और शराब पीने से परहेज करना चाहिए।

हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

शुगर कंट्रोल करने के लिए दिनचर्या में करें ये बदलाव