कोलेस्ट्रॉल टेस्ट कराने जा रहे हैं आप? जरूर जानें ये 5 बातें


By Shivansh Shekhar23, Nov 2023 02:45 PMnaidunia.com

कोलेस्ट्रॉल की जांच

ब्लड कोलेस्ट्रॉल यानी लिपिड प्रोफाइल की जांच कराने से पहले यदि आपने 5 चीजों को नहीं त्यागा तो आपका टेस्ट रिपोर्ट गड़बड़ हो सकता है।

रिपोर्टर्स के भरोसे

कई बार हम जब खून जांच कराते जरूर हैं लेकिन रिपोर्ट में इतने अंतर आ जाते हैं कि उस रिपोर्ट पर विश्वास करना भी मुश्किल हो जाता है।

बातों का ध्यान

ऐसे में कुछ बातों का ध्यान मन में रखना बेहद ही जरूरी हो जाता है। आइए उन बातों के बारे में आपको हम विस्तार से बताते हैं।

पानी की कमी

अपनी बॉडी में कभी भी पानी की कमी न होने दें। अच्छे परिणामों के लिए यह डॉक्टर सलाह देते हैं कि पानी का सेवन करते रहें।

12 घंटे फास्टिंग

12 घंटे की फास्टिंग आपको जांच कराने से पहले जरूर रखना चाहिए। इसलिए सुबह 8 बजे आपको टेस्ट कराना हो तो रात में ही 7 या 8 बजे खा लें।

12 घंटे फास्टिंग

12 घंटे की फास्टिंग आपको जांच कराने से पहले जरूर रखना चाहिए। इसलिए सुबह 8 बजे आपको टेस्ट कराना हो तो रात में ही 7 या 8 बजे खा लें।

न लें स्ट्रेस

कुछ लोग टेस्ट से पहले तनाव में आ जाते हैं जिसके कारण कोलेस्ट्रॉल का स्तर काफी प्रभावित हो सकता है और परिणाम गलत आ सकते हैं।

न पीएं शराब

यदि आप कोलेस्ट्रॉल की जांच कराने जा रहे हैं तो शराब का सेवन करने से बचें। आपको सही रिजल्ट पाने के लिए दो दिन पहले शराब छोड़ना होगा।

लो फैट डाइट

कोलेस्ट्रॉल जांच से पहले डॉक्टर लो फैट डाइट की सलाह देते हैं। कम से कम 48 घंटे पहले से आपको डाइट में फैट की मात्रा सीमित कर देना चाहिए।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

सर्दियों में मच्छरों से बचना है तो जरूर आजमाएं ये घरेलू नुस्खे