सनातन धर्म में नवरात्रि का उत्सव बेहद ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस त्योहार को बेहद खास और विशेष माना जाता है।
चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 9 अप्रैल 2024 से होने वाली है। ये 9 दिन मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा का विधान है।
ऐसी मान्यता है कि ये 9 दिन मां दुर्गा धरती पर भक्तों के बीच आती हैं और उनकी पूजा-उपासना से खुश होकर भक्तों पर दया करती हैं।
नवरात्रि पूजा को लेकर ज्योतिष शास्त्र में कई नियमों का जिक्र किया गया है कि ये 9 दिन मां दुर्गा उनकी पसंदीदा चीजें अर्पित करने से जल्द प्रसन्न होती हैं।
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा करते समय उन्हें गलती से भी दूर्वा अर्पित न करें। इससे मां दुर्गा नाराज होती हैं।
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करते समय दुर्गा सप्तशती का पाठ जरूर करें। पूजा की बीच में उठकर न भागें।
बता दें कि देवी-देवताओं की पूजा के दौरान उन्हें पसंदीदा फूल अर्पित करें। साथ ही, पूजा में लाल और पीले रंग के फूलों का इस्तेमाल करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मां दुर्गा की पूजा के समय उन्हें भूलकर भी मदार का फूल अर्पित न करें। ऐसा करने से माता रानी नाराज होती हैं।