हेल्दी बालों के लिए नाभि में क्या लगाएं?


By Arbaaj04, Mar 2024 03:01 PMnaidunia.com

नाभि में तेल

नाभि में तेल रखना बेहद ही फायदेमंद होता है। आमतौर पर नाभि में तेल नाभि को साफ करने के लिए रखते है, लेकिन नाभि में तेल रखने से बाल भी हेल्दी रहते है।

हेल्दी बालों के लिए तेल

अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल हेल्दी रहे, तो नाभि में तेल रखना चाहिए, लेकिन कोई भी तेल नहीं रखना चाहिए।

बादाम का तेल

बालों को हेल्दी रखने के लिए नाभि में बादाम का तेल रखना फायदेमंद होता है। आइए जानते हैं कि क्या-क्या फायदे मिलते है।

बालों की ग्रोथ

नाभि में तेल रखने से बालों की ग्रोथ बढ़ती है। नाभि में बादाम का तेल उन लोगों को रखना चाहिए जिनके बाल नहीं बढ़ते हैं।

बाल रहते है काले

अगर आप चाहते हैं कि बाल काले रहे, तो रोजाना नाभि में बादाम का तेल रखें। नाभि में तेल रखने से काल लंबे समय तक काले रहते है।

बाल नहीं झड़ते

यदि आपके बाल भी झड़ते है, तो नाभि में बादाम का तेल रखना चाहिए। बादाम का तेल नाभि में लगाने से बाल झड़ने बंद हो सकते है।

ऐसे लगाएं तेल

बादाम का तेल हल्का सा गर्म करें। तेल ठंडा होने के बाद रात में सोने से पहले नाभि में रोज लगाएं फिर देखें की बालों को कैसे फायदे मिलते है।

नाभि में बादाम का तेल लगाने से बालों को फायदा मिलता है। लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

सिर्फ 1 जूस से 1 महीने में लटकती तोंद होगी अंदर