अक्सर जब लोग गृह प्रवेश करते है, तो उनको चिंता होती है कि उनके लिए यह घर लकी साबित होगा कि नहीं? चलिए जानते है कि गृह प्रवेश के बाद किन उपायों को करने से धन लाभ होता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, गृह प्रवेश के बाद मुख्य द्वार पर भगवान गणेश की तस्वीर लगानी चाहिए। उनकी तस्वीर लगाने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, गृह प्रवेश के बाद घर के मुख्य द्वार पर सुबह उठकर रोजाना मेन गेट के सामने हल्दी का पानी छिड़के। दरअसल, ऐसा करने से धन प्राप्ति होती है।
अगर आप नए घर में जा रहे है, तो वहां रोजाना घर में पोछा नमक के पानी से लगाना चाहिए। नमक के पानी से पोछा लगाने से धन की देवी प्रसन्न होती हैं।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर घर में हर शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करें, तो जीवनभर धन की बरसात होती रहती हैं। शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को अर्पित होता हैं। इसलिए, इस दिन उनकी पूजा करें।
अगर आप गृह प्रवेश के बाद ये काम करते है, तो जीवनभर मां लक्ष्मी की कृपा और धन की बरसात होती रहेगी। इसलिए, इन उपायों को जरूर करें।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।