अगर गलती से व्रत टूट जाए तो क्या करना चाहिए?


By Ayushi Singh03, Jul 2024 05:00 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में व्रत रखने का बहुत महत्व है। ऐसा माना जाता है व्रत रखने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं। अगर किसी वजह से व्रत टूट जाता है, तो भगवान नाराज हो जाते हैं। आइए जानते हैं कि अगर गलती से व्रत टूट जाए तो क्या करना चाहिए-

टूट जाता है व्रत

व्रत रखना पवित्र और महत्वपूर्ण माना जाता है, जिससे भक्तों की सारी मनोकामना पूरी होती है। लेकिन, कई बार अनजाने में हमारा व्रत टूट जाता है।

हवन कराएं

अगर व्रत किसी कारण से टूट जाता है, तो भगवान से माफी मांगने के लिए घर में हवन करवाएं। इससे भगवान आपकी माफी को स्वीकार करते हैं और कृपा बनाए रखते हैं।

दान करें

अक्सर लोग व्रत के समय में गलती से ऐसी चीजें खा लेते हैं, जिनकी वजह से व्रत टूट जाता है। ऐसे में गरीबों में दान करने से भगवान गलती को माफ कर देते हैं।

उपवास करें

किसी वजह से व्रत टूट जाता है, तो अगले दिन वह व्रत रख सकते हैं। जिससे टूटा हुआ व्रत पूरा हो जाएं और ईश्वर की कृपा बनी रहे।

मूर्ति की स्थापना करें

ऐसा माना जाता हैं कि जिन भगवान के लिए व्रत रखते हैं, उनकी मूर्ति बनाकर पूजा करें और उस मूर्ति को मंदिर में देना चाहिए।

जल पिलाएं

अगर किसी वजह से व्रत टूट जाता है, तो ऐसे में पक्षियों को जल पिलाएं। इससे किसी प्रकार से पाप नहीं लगता है। इसके अलावा, ईश्वर से माफी मांगें।

अगर गलती से व्रत टूट जाता है तो ये कार्य कर सकते हैं। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

घर से निकलते समय दिखेंगी ये 7 चीजें, तो खुशियों से भरेगा जीवन