रक्षाबंधन के त्योहार को हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माना जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और बदले में भाई सुरक्षा का वादा देते हैं।
ज्यादातर लोगों के साथ ऐसा होता है कि राखी उतारते समय टूट जाती है। ऐसे में कुछ लोग घबरा जाते हैं और सोचते हैं कि ये कोई अशुभ संकेत है।
शास्त्रों में राखी बांधने से लेकर उतारने तक के कई नियम बताए गए हैं। आइए जान लेते हैं कि रक्षाबंधन चले जाने के बाद राखी का क्या करना चाहिए।
अगर आपकी राखी उतारते समय टूट जाती है तो आपको ऐसी राखी को एक रुपए के सिक्के के साथ किसी पेड़ के नीचे रख देना चाहिए।
रक्षाबंधन के बाद आप राखी को अपनी बहन के किसी सामान के पास रख सकते हैं। उदाहरण के तौर पर बहन की तस्वीर या कोई सजावटी सामान।
रक्षाबंधन के बाद आप राखी को अपनी बहन के किसी सामान के पास रख सकते हैं। उदाहरण के तौर पर बहन की तस्वीर या कोई सजावटी सामान।
कई लोग राखी को उतारते समय तोड़ देते हैं, लेकिन ऐसा करना शुभ नहीं होता है। राखी को खोलते समय सही ढंग से उतारना चाहिए।
धार्मिक मान्यता के मुताबिक, रक्षाबंधन के बाद राखी को बहते जल में प्रवाहित किया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले ज्यादातर लोग ऐसा ही करते हैं।
अगर आपके घर के पास कोई नदी नहीं है तो आप कुछ समय के लिए राखी को मंदिर में रख सकते हैं। बाद में इसे साफ जल में प्रवाहित कर दें।