रक्षाबंधन की राखी कलाई से उतारते समय टूट जाए तो क्या करें?


By Sahil31, Aug 2023 02:46 PMnaidunia.com

राखी का त्योहार

रक्षाबंधन के त्योहार को हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माना जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और बदले में भाई सुरक्षा का वादा देते हैं।

राखी का टूटना

ज्यादातर लोगों के साथ ऐसा होता है कि राखी उतारते समय टूट जाती है। ऐसे में कुछ लोग घबरा जाते हैं और सोचते हैं कि ये कोई अशुभ संकेत है।

राखी के नियम

शास्त्रों में राखी बांधने से लेकर उतारने तक के कई नियम बताए गए हैं। आइए जान लेते हैं कि रक्षाबंधन चले जाने के बाद राखी का क्या करना चाहिए।

टूटी हुई राखी

अगर आपकी राखी उतारते समय टूट जाती है तो आपको ऐसी राखी को एक रुपए के सिक्के के साथ किसी पेड़ के नीचे रख देना चाहिए।

बहन के सामान के पास रखें

रक्षाबंधन के बाद आप राखी को अपनी बहन के किसी सामान के पास रख सकते हैं। उदाहरण के तौर पर बहन की तस्वीर या कोई सजावटी सामान।

बहन के सामान के पास रखें

रक्षाबंधन के बाद आप राखी को अपनी बहन के किसी सामान के पास रख सकते हैं। उदाहरण के तौर पर बहन की तस्वीर या कोई सजावटी सामान।

राखी को न तोड़े

कई लोग राखी को उतारते समय तोड़ देते हैं, लेकिन ऐसा करना शुभ नहीं होता है। राखी को खोलते समय सही ढंग से उतारना चाहिए।

जल में करें प्रवाहित

धार्मिक मान्यता के मुताबिक, रक्षाबंधन के बाद राखी को बहते जल में प्रवाहित किया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले ज्यादातर लोग ऐसा ही करते हैं।

मंदिर में रख दें

अगर आपके घर के पास कोई नदी नहीं है तो आप कुछ समय के लिए राखी को मंदिर में रख सकते हैं। बाद में इसे साफ जल में प्रवाहित कर दें।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

मनी प्लांट दान करना भी चाहिए या नहीं? जानिए