डेंगू में प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए क्या खाएं?


By Arbaaj27, Sep 2024 10:00 AMnaidunia.com

इन दिनों लोगों को डेंगू की समस्या हो रही है, जिसके कारण तेजी से प्लेटलेट्स घटने लगती है और फिर शरीर में कमजोरी महसूस होती है।

प्लेटलेट्स के लिए खाएं ये चीजें

शरीर में जब प्लेटलेट्स काउंट कम होने लगे, तो डेली डाइट में कुछ फूड्स को शामिल करना चाहिए, जो प्लेटलेट्स को बढ़ा सके।

अनार खाएं

शरीर में प्लेटलेट्स कम होने पर अनार का सेवन करना चाहिए। अनार तेजी से प्लेटलेट्स को बढ़ाने में मददगार साबित होता है।

पपीता खाएं

प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए पपीता खाने की भी सलाह दी जाती है, क्योंकि इसमें विटामिन-सी और ए पाया जाता है। इसके साथ ही, एंटी-ऑक्सीडेंट भी होता है।

कीवी खाएं

प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए कीवी का सेवन भी किया जा सकता है। दरअसल, कीवी में विटामिन-सी पाया जाता है, जो प्लेटलेट्स को बढ़ाता है।

हरी सब्जियां खाएं

हरी सब्जियों के सेवन से भी प्लेटलेट्स बढ़ता है, क्योंकि इसमें विटामिन-ए, विटामिन-सी, जिंक और मैग्नीशियम पाया जाता है।

विटामिन सी फूड्स खाएं

प्लेटलेट्स बढ़ाने में विटामिन-सी वाले फूड्स फायदेमंद होते है। इसलिए, डाइट में विटामिन-सी वाली चीजों को शामिल करें।

इन फूड्स को खाने से शरीर में प्लेटलेट्स की मात्रा बढ़ती है। हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

यूरिक एसिड के मरीज खाएं ये 4 फल