झड़ते बालों को रोकने के लिए खाना शुरू कर दें ये चीजें


By Prakhar Pandey22, Apr 2023 06:42 PMnaidunia.com

बाल

बाल झड़ने की समस्या आज के समय में एक आम समस्या बन चुकी हैं जिसकी वजह आपकी लाइफस्टाइल भी हैं। आइए जानते हैं झड़ते बालों को रोकने के लिए क्या खाना चाहिए।

हेयर फॉल

हेयर फॉल की समस्या वैसे तो जड़ो से शुरू होती हैं। जब आप पोषक तत्वों और विटामिन का सही मात्रा में अपने खानपान में उपयोग नहीं करते तो हेयर फॉल की समस्या आती हैं।

देखभाल

खानपान के अलावा जरूरी हैं बाहरी केयर, लोग अक्सर बालों पर तरह तरह के जेल्स और स्प्रे मारते हैं जिसके चलते केमिकल पाकर भी बाल झड़ने लगते हैं।

तेल मालिश

कम से कम हफ्ते में 1 बार बालों की तेल मालिश जरूर करें और कोशिश करें कि गर्मी में बाहर निकलते वक्त सिर को ढक के ही निकलें।

क्या खाएं

अपने खानपान में सबसे पहले विटामिन युक्त चीजों को जोड़ें। बादाम भी हेयर फॉल को रोकने और बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में मददगार होता हैं।

नारियल

सख्त नारियल भी बालों को झड़ने से रोकने में काफी कारगर माना जाता हैं। इसके सेवन से भी बालों को काफी पोषक तत्व मिलते हैं।

क्या हैं बालों की जरूरत?

आप जो कुछ भी खा रहें हो ध्यान दे कि उसमें विटामिन A, विटामिन B, विटामिन C, विटामिन E, आयरन और प्रोटीन भी शामिल हों।

खानपान

खाने में हरी सब्जियां, ड्राइ फ्रूट्स(जैसे की चिया सीड्स, अखरोट), और फल का सेवन करें। अगर बाल तेजी से झड़ रहें हैं और खानपान से कंट्रोल न हो तो डॉक्टर को दिखा लें।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

नेचुरल तरीके से हटाना चाहते हैं मेकअप, तो अपनाएं ये आसान उपाय