कन्या पूजन में कन्या को क्या दें?


By Ayushi Singh04, Apr 2025 03:40 PMnaidunia.com

नवरात्रों में कन्या पूजन का विशेष महत्व है और कन्या पूजन करने से जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं कि कन्या पूजन में कन्या को क्या दें-

श्रृंगार का सामान

कन्या पूजन के दौरान कन्याओं को श्रृंगार का सामान जैसे- चूड़ी, बिंदी, हेयर पिन आदि चीजें सकते हैं। साथ ही, यह देना शुभ माना जाता है।

पढ़ाई से संबंधित सामान

कन्या पूजन के दौरान कन्याओं को पढ़ाई-लिखाई से संबंधित भी सामान जैसे, पेंसिल,कॉपी, किताब आदि चीजें दे सकते हैं।

दे सकते हैं धन

कन्या पूजन में कन्याओं को कुछ धन दक्षिणा के रूप में दे सकते हैं और ऐसा करने से माता रानी प्रसन्न होती है। साथ ही, अपनी कृपा बनाए रखती है।

खाली हाथ न भेंजे

कभी-भी कन्या को अपने घर में खाली हाथ नहीं भेजना चाहिए। घर से कन्याओं को विदा करते समय उनके पैर छुए और उनका आशीर्वाद लें।

साफ-सफाई न करें

कन्याओं को विदा करने के बाद घर की साफ-सफाई नहीं करनी चाहिए। माता रानी का जयकारा लगाते हुए उन्हें विदा करना चाहिए।

मिलता है पूर्ण फल

कहा जाता है कि कन्या पूजन करने से जीवन में पूर्ण फल मिलता है और इससे माता रानी की कृपा भी बनी रहती है।

कन्या पूजन में कन्या को ये सामान दें। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

नवरात्र में करें नारियल के ये उपाय, हर परेशानी होगी दूर