गर्मियों में बाहर निकलते समय पर्स रखें ये चीजें


By Ritesh Mishra07, Mar 2025 06:00 AMnaidunia.com

गर्मियों के मौसम में अक्सर लोग तेज धूप का सामना करते हैं। आइए जानते हैं कि घर से निकलने से पहले पर्स में कौन सी चीजें हैं, जिसे रखना नहीं भूलना चाहिए।

पर्स में रखना न भूलें सनस्क्रीन

गर्मियों में सूरज की हानिकारक किरणों से बचने के लिए सनस्क्रीन बेहद जरूरी है। इसके लिए घर से निकलने से पहले एसपीएफ 30 या इससे ज्यादा वाला सनस्क्रीन हमेशा अपने पर्स में रखें।

फेस वाइप्स या वेट टिशू

धूप और पसीने से चेहरा चिपचिपा हो जाता है, जिससे स्किन पर गंदगी जम सकती है। वेट टिशू या फेस वाइप्स से आप अपना चेहरा साफ करके फ्रेश महसूस कर सकते हैं।

सनग्लासेस रखना न भूलें

गर्मियों में घर से बाहर निकलने से पहले अपने साथ सनग्लासेस लेना न भूले। सूरज की तेज रोशनी आंखों पर बुरा असर डाल सकती है, सनग्लासेस इससे बचने में मदद करती हैं।

पानी की बोतल

गर्मियों में घर से बाहर निकालने से पहले पानी की बोतल पर्स में रखना न भूलें। गर्मियों में डिहाइड्रेशन का खतरा ज्यादा होता है, इसलिए हमेशा पानी की बोतल साथ रखें।

परफ्यूम या डियोड्रेंट

गर्मियों में घर से बाहर निकलने से पहले पर्स में परफ्यूम या डियोड्रेंट रखना न भूलें। यह पसीने की बदबू से बचने में मदद करता है।

पर्स में रखें छोटा छाता

गर्मियों में घर से बाहर निकलते समय पर्स में छोटा छाता जरूर डाल लें। यह तेज धूप से बचाने में मदद मिलती है। हल्का और फोल्डेबल छाता पर्स में रखना अच्छा ऑप्शन होगा।

गर्मियों में बाहर निकलते समय पर्स रखें ये चीजें। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

कमर दर्द कम करने के लिए करें 5 योगासन