मेंहदी सिर्फ बालों को रंगने के लिए ही नहीं, बल्कि उन्हें मजबूत बनाने के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। लेकिन अगर मेहंदी को सही चीजों के साथ मिलाया जाए, तो इससे बालों का झड़ना कम हो सकता है और बाल घने बन सकते हैं। आइए जानें मेंहदी में किन चीजों को मिलाने से बालों का झड़ना कम किया जा सकता है।
महंदी के पाउडर के साथ आंवला का पाउडर मिलाकर लगाने से बाल मजबूत होते हैं, जिससे बालों का झड़ना कम होता है।
मेहंदी के साथ दही मिलाकर इस मिक्सचर स्कैल्प में लगाने से स्कैल्प को पोषण मिलता है और बालों का झड़ना कम होता है।
बालों पर भीगी हुई मेथी को पीसकर मेहंदी में मिलाकर बालों में लगाने से बालों का झड़ना काफी हद तक कम हो सकता है।
मेहंदी के साथ अंडा मिलाकर बालों में लगाने से बालों को जरूरी मात्रा में प्रोटीन मिलता है और बालों का टूटना भी कम होता है।
नीम की पत्तियों का पेस्ट मेहंदी के साथ मिलाकर स्कैल्प में लगाने से स्कैल्प साफ और हेल्दी रहता है, जिससे बालों के झड़ने की दिक्कत भी कम होती है।
मेहंदी के साथ थोड़ा सा नारियल का तेल मिलाकर लगाने से बालों की ड्राईनेस कम होती है और बालों को जड़ से मजबूती मिलती है।
आप भी बालों को हेल्दी और घना बनाने के लिए मेहंदी में इन चीजों को मिलाकर लगा सकते हैं। इस तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए naidunia.com पर क्लिक करें