सावन के बचे 3 सोमवार ऐसे करें शिव जी की पूजा


By Prakhar Pandey11, Aug 2023 12:07 PMnaidunia.com

सावन

सर्वशक्तिमान परमात्मा के अनेकों रूप है, ऐसे में सावन के बचे हुए सोमवारों में भगवान शिव की अच्छे से पूजा करके भी आप फल पा सकते हैं।

शिव जी

सावन के सोमवार में शिव जी की पूजा अर्चना करने से भोले बाबा बेहद प्रसन्न होते है। सावन के दिनों में शिव जी की सच्चे मन से पूजा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।

जलाभिषेक

सावन के दिनों में शिवलिंग पर अपने घर का  जल अर्पित करने से भोले बाबा का असीम कृपा बरसती है। सावन के बचे हुए दिनों में कोशिश करें कि आप हर सोमवार भोले बाबा को जल अर्पित तो जरूर करें।

चंदन

शिवलिंग पर जल चढ़ाने के बाद उसपर सफेद चंदन लगाएं। फिर गंगाजल, दूध और पंचामृत से भोले बाबा को स्नान कराएं।

बेलपत्र, धतूरा

पंचामृत से स्नान कराने के पश्चात शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, फल, मेवा, और फूल चढ़ाएं। पूरे सच्चे मन से भगवान से अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए आशीर्वाद मांगे।

पाठ

शिव जी का अच्छें से जलाभिषेक और श्रृंगार करने के बाद शिव चालीसा का पूरे मन से पाठ करें। ऐसा करने से भोले बाबा अति प्रसन्न होतें हैं।

आरती

शिव जी का विधिपूर्वक पूजा-पाठ करने के बाद मग्न उनकी आरती करनी चाहिए। ऐसा करने से आपको आपकी पूजा का पूरा फल मिलेगा।

व्रत

सावन के बचे हुए सोमवार का व्रत रखने से आपकी जीवन की सभी अधूरी इच्छाएं पूरी होगी। साथ ही आपके अटके काम भी पूरे होंगे।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

कपूर और लौंग जलाने के टोटके से अचानक मिलेगा धन