बाल काफी नाजुक होते है अगर उनकी देखभाल और पोषक तत्व न मिलें, तो झड़ने लगते है फिर व्यक्ति गंजापन तक का शिकार हो सकता है।
बालों को झड़ने से और कमजोर होने से बचाने के लिए आप बालों में कुछ चीजों का इस्तेमाल घर पर ही कर सकते हैं।
बालों को मजबूती देने के लिए बालों में एलोवेरा जेल लगाएं। एलोवेरा जेल बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करता है।
बालों को बढ़ाने के लिए प्याज का रस रामबाण माना जाता है। प्याज के रस को हफ्ते में कम से कम 2 बार लगाने से बाल लंबे हो सकते है।
मेथी दाना को पीसकर उसका पेस्ट बनाएं और फिर बालों में उसे लगाएं। ऐसा करने से बालों की जड़ काफी मजबूत होती है।
बालों के लिए सबसे बेहतरीन तेल अरंडी का माना जाता है। अरंडी के तेल में पाया जाने वाला पोषक तत्व बालों के लिए किसी दवा से कम नहीं होता है।
एलोवेरा जेल के साथ नारियल तेल को मिलाएं और फिर उसे बालों में लगाएं। ऐसा करने से बालों के जड़ों को मजबूती मिलती है।