गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और इस मौसम में शरीर को ठंडा रखने के लिए लोग कई तरह के जतन करते हैं।
आज हम इस लेख के जरिए आपको बताएंगे कि गर्मियों के मौसम में किस तरह के कपड़े पहनने से गर्मी कम लगती है।
गर्मियों में हल्के रंग के कपड़े जैसे- सफेद, ऑफ-व्हाइट, लाइट ब्लू, पीच रंग के कपड़े पहनने चाहिए। इन रंगों के कपड़े धूप को रिफ्लेक्ट करते हैं और शरीर को ठंडा रखते हैं।
गर्मियों में कॉटन और लिनन फैब्रिक हवा आसानी से पास करता है। इससे पसीना जल्दी सूखता है और स्किन को राहत मिलती है।
गर्मियों में टाइट कपड़े पसीने को स्किन पर रोक सकते हैं, जिससे त्वचा पर रैशेज हो सकते हैं। ढीले कपड़े पहनने से हवा आसानी से पास होती है।
पॉलिएस्टर या नायलॉन कपड़े गर्मियों में पसीने को नहीं सोखते हैं, जिससे बदबू और स्किन इरिटेशन हो सकती है।
गर्मियों में हाफ स्लीव्स, स्लीवलेस या कैप स्लीव्स वाले कपड़े पहनना अच्छा माना जाता है। तेज धूप में निकलते समय शरीर को स्कार्फ या स्टॉल से करें।
गर्मियों के मौसम में ऐसे कपड़े पहनने चाहिए। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com