मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है और इस दिन पूरे विधि-विधान से पूजा करने पर मनोकामना पूर्ण होती है। आइए जानते हैं कि मंगलवार को क्या काम करना शुभ होता है-
मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना शुभ माना जाता है और इससे हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है।
इस दिन गरीबों या जरूरतमंदों में दान करना अच्छा माना जाता है। इससे जीवन में कई लाभ मिलते हैं।
मंगलवार के दिन विशेष रूप से नारंगी रंग के कपड़े पहनने चाहिए, क्योंकि यह रंग हनुमान जी को बेहद पसंद है।
इस दिन विशेष रूप से पश्चिम और उत्तर दिशा में यात्रा नहीं करना चाहिए। इससे यात्रा करने में बाधा आती है।
मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने का विशेष महत्व है और इससे जीवन के सारे संकट दूर होते हैं।
इस दिन हनुमान जी का ध्यान करने से मानसिक शांति मिलती है और परेशानियां भी दूर होती है।
मंगलवार को यह काम करना शुभ होता है। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM