पूर्वजों की नाराजगी से घर में होने लगती हैं ये परेशानियां


By Shivansh Shekhar04, Aug 2024 08:59 PMnaidunia.com

पितरों से संबंध

सनातन धर्म समेत कई अलग अलग संस्कृतियों में पितरों से संबंधित पूजा पाठ, ध्यान, दान आदि का महत्व होता है। यह काफी शुभ माना गया है।

पितरों की कृपा दृष्टि

हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि मनोपरांत भी पितृ अपनी कृपा दृष्टि परिवार पर बनाए रखते हैं। पितृ यदि प्रसन्न होते हैं, तो घर में खुशियां आती हैं।

पितरों का नाराज होना

यदि पितृ आपसे नाराज हैं तो इससे घर में संकट भी आ सकता है। जाने अनजाने में हुए गलत कार्य से वो दुखी होते हैं और ऐसा फल देते हैं।

कैसे होगी पहचान?

कई बार हम गलती कर बैठते हैं और समझ में नहीं आता है कि आखिर ये कैसे हुआ है। बता दें कि पितृ नाराज होते हैं तो कुछ संकेत मिलते हैं।

अज्ञात या भय

आपको या आपके परिवार के किसी सदस्य को अज्ञात, भय या चिंता सताता है, तो यह पितृ दोष का संकेत होता है। इसका मतलब की पितृ आपसे नाराज हैं।

खाने में बाल निकलना

कई बार खाना खाने के दौरान बाल निकल जाता है, लेकिन इसे हम आम बात समझ लेते हैं। इसका मतलब है कि आपसे आपके पितृ किसी बात को लेकर दुखी हैं।

पूर्वजों का सपना आना

यदि परिवार के किसी सदस्य को बार बार पूर्वजों के सपने आते हैं या सपने में आप पूर्वज को रोता हुआ देखते हैं, तो यह पितृ का दोष हो सकता है।

डिसक्लेमर

इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

2024 में नाग पंचमी कब है? करें ये उपाय