एशिया कप में भारतीय फैंस को सबसे ज्यादा भारत और पाकिस्तान के मैच का इंतजार था। नतीजतन मैच तो हुआ, लेकिन बारिश के चलते दूसरी पारी से पहले ही मैच को रद्द करना पड़ा।
भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को हुआ एशिया कप मुकाबले में भारत ने पहले खेलते हुए 266 रन बनाए थे। पाकिस्तान की तूफानी गेंदबाजी के सामने विराट, रोहित और शुभमन जल्दी चलते बने थे।
भारत की तरफ से ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने मुश्किल से पारी संभाली और भारत को 266 के लक्ष्य तक पहुंचा दिया था। बाद में पाकिस्तान की बैटिंग से पहले ही मूसलाधार बारिश के चलते मैच को रद्द करना पड़ा।
एशिया कप का यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी मुकाबला नहीं था। बहुत मुमकिन हैं कि 10 सितंबर को फिर दोनों टीमें एक बार आपस में भिड़ेंगी।
भारत 4 सितंबर को अगर नेपाल को हरा देता हैं, तो फिर 10 सितंबर को ग्रुप ए से ए1 वर्सेस ए2 का मुकाबला होगा। पाकिस्तान पहले ही नेपाल को हराकर क्वालीफाई कर चुके है और भारत का नेपाल को हराना मुश्किल नहीं लग रहा है।
भारत 4 सितंबर को अगर नेपाल को हरा देता हैं, तो फिर 10 सितंबर को ग्रुप ए से ए1 वर्सेस ए2 का मुकाबला होगा। पाकिस्तान पहले ही नेपाल को हराकर क्वालीफाई कर चुके है और भारत का नेपाल को हराना मुश्किल नहीं लग रहा है।
भारत जब भी एशिया कप में दोबारा पाकिस्तान से भिड़ी हैं तो मुकाबले कांटे का रहा है। साल 2018 और 2022 में भी भारत और पाकिस्तान के बीच 2 बार भिड़ंत हो चुकी है।
2018 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए पहले मुकाबले में भारत 8 विकेटों से विजयी रहा था। वही दूसरे मैच में भी भारत ने पाक को 237 रनों के लक्ष्य को 9 विकेट रहते ही हासिल कर लिया था।
2022 में फिर एक बार भारत और पाक दो बार एशिया कप में आमने-सामने हुए थे। इस दौरान टी20 फॉर्मेट में पहला मैच भारत ने 5 विकेटों से जीता था। जबकि दूसरे मैच में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेटों से हरा दिया था।