हिंदू धर्म में संकष्टी चतुर्थी गणेश जी को समर्पित है। इस दिन उनकी पूजा करने से जीवन में विशेष लाभ प्राप्त होते हैं। आइए जानते हैं कि अगस्त माह में संकष्टी चतुर्थी व्रत कब है?-
कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि की शुरुआत 22 अगस्त को सुबह 01:46 मिनट से होगा, जिसका समापन 23 अगस्त को होगा। ऐसे में संकष्टी चतुर्थी का व्रत 22 अगस्त 2024 को होगा।
इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है और संतान के लिए यह व्रत रखा जाता है।
इस दिन गणेश जी की पूजा करने से घर-परिवार में सकारात्मकता का वास होता है और गणेश जी सारी परेशानी हर लेते हैं।
इस दिन पूजा-पाठ करते समय गणेश जी को सिंदूर अर्पित करने से घर-परिवार में खुशियों का वास होता है औक कृपा भी बनी रहती है।
इस दिन गणेश जी को मोदक,लड्डू, गुड़हल का फूल और फल अर्पित करना शुभ होता है। इससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
इस दिन गणेश जी की पूजा करने से जीवन में सफलता मिलती है और सभी देवी-देवताओं का आर्शीवाद भी प्राप्त होता है।
22 अगस्त को संकष्टी चतुर्थी व्रत है। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM