साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण कब है?


By Arbaaj08, Jan 2025 06:30 PMnaidunia.com

साल 2025 की शुरूआत हो चुकी है। आइए जानते हैं कि साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण कब निकलेगा और उसकी समापन कब होगा।

सूर्य ग्रहण

हिंदू धर्म में सूर्य ग्रहण का विशेष महत्व माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार, सूर्य ग्रहण के दौरान नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय हो जाती है, जिसका प्रभाव जातकों पर पड़ता है।

साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण

2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को लगेगा। सूर्य ग्रहण का प्रारंभ 29 मार्च को दोपहर 02 बजकर 20 मिनट पर होगा और समापन शाम 06 बजकर 16 मिनट पर होगा।

भारत में नहीं दिखाई देगा सूर्य ग्रहण

बता दें कि सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। इसलिए इसका सूतक काल भी भारत में मान्य नहीं होगा। दूसरे कई लोगों में जरूर दिखाई देगा।

इन देशों में दिखाई देगा सूर्य ग्रहण

29 मार्च को लगने वाला सूर्य ग्रहण आर्कटिक महासागर, अटलांटिक महासागर, एशिया, यूरोप, अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका में दिखाई देगा।

सूर्य मंत्र का जाप

सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य मंत्र का जाप करना चाहिए। ॐ घृणि सूर्याय नम: यानी हे सूर्य देव, मैं आपकी आराधना करता हूं, मुझे ज्ञान के प्रकाश से रोशन करें, दिन के निर्माता आप मुझे बुद्धि प्रदान करें और आप मेरे मन को रोशन करें।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को लगेगा। धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी क्यों बनाई जाती है?