इस समय जुबान पर बैठती हैं मां सरस्वती, हर बात हो जाती है सच


By Ritesh Mishra08, Jan 2025 11:55 AMnaidunia.com

हम बचपन से सुनते आ रहे हैं कि हमेशा अच्छा बोलना चाहिए, जब हम इसका जवाब अपने बड़ों पूछते थे, तो उनका कहना होता था कि दिन में एक बार जुबान पर मां सरस्वती विराजमान करती हैं।

इच्छा पूरी

ऐसा कहा जाता है कि उस समय बोली गई बात सच हो जाती है और व्यक्ति की इच्छा पूरी हो जाती है।

अच्छे विचार

इसलिए ऐसा कहा जाता है कि दूसरों के लिए हमेशा अच्छे विचार रखना चाहिए। किसी के लिए बुरा नहीं बोलना चाहिए क्योंकि हमारे जुबान पर दिन में एक बार सरस्वती विराजमान होती हैं।

ज्ञान की देवी

हिंदू शास्त्रों में माता सरस्वती को ज्ञान की देवी कहा गया है। जब इस ब्रह्मांड की उत्पत्ति हुई थी तब इस ब्रह्मांड में आवाज़ भी माता सरस्वती के माध्यम से ही सुनने को मिली थी।

जीभ पर विराजमान माता सरस्वती

यह बात बिल्कुल सच है की माता सरस्वती 24 घंटे में कुछ ही समय के लिए जीभ पर विराजमान होती है। उस समय मांगी गई इच्छा पूरी हो सकती है।

इच्छा पूरी

अगर आप भी अपने मन की किसी इच्छा को पूरा करना चाहते हैं, तो ऐसे में चलिए जानते हैं, माता सरस्वती किस समय जुबां पर विराजमान करती है।

ब्रह्म मुहूर्त

माता सरस्वती ब्रह्म मुहूर्त में 3:20 से 3:40 बजे तक जुबान पर विराजमान करती हैं। इस समय माता से मांगी गई इच्छा पूरी होती है।

मन की इच्छा

अगर आप भी अपने मन की इच्छा को पूरा करना चाहते हैं, तो ब्रह्म मुहूर्त में सच्चे मन से मां सरस्वती का ध्यान लगाएं और मां से अपनी मनोकामना कहे, तो वह पूरी हो सकती है।

इसी तरह की धर्म और आध्यात्म से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

ये 5 गलतियां बढ़ाती हैं राहु के दुष्प्रभाव