हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व है। इस दिनों में पूरे विधि-विधान से पूजा करने पर सारी मनोकामना पूरी होती है और गणेश जी अपनी कृपा बनाए रखते हैं। आइए जानते हैं कि गणेश जी का विसर्जन कब करना चाहिए-
गणेश जी का विसर्जन गणेश चतुर्थी के त्योहार के दौरान बहुत महत्वपूर्ण होता है। गणेश जी का विसर्जन अनंत चतुर्दशी के दिन किया जाता है। अनंत चतुर्दशी गणेश चतुर्थी के 10वें दिन होता है।
इस साल अनंत चतुर्दशी 17 सितंबर 2024 दिन मंगलवार को पड़ रही है। गणेश जी का विसर्जन 17 सितंबर को ही किया जाएगा।
अक्सर लोग गणेश जी को 10 दिन तक नहीं विराजते हैं और उनका विसर्जन एक या दो दिन में कर देते हैं। वैसे गणेश जी का विसर्जन डेढ़ दिन में किया जा सकता है।
विसर्जन के दिन भक्त गणेश जी की मूर्ति को सजाकर और पूजा करके उसे नदी, समुद्र या अन्य जलाशय में विसर्जित करते हैं।
विसर्जन से पहले अपने घर और आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा कर लें। गणेश मूर्ति को साफ करें और उसे ठीक से सजाएं।
गणेश जी की अंतिम पूजा करें। इस पूजा में गणेश चालीसा, अर्चना या अन्य प्रार्थनाएं कर सकते हैं। प्रसाद और भोग अर्पित करें।
इस दिन गणेश जी का विसर्जन करना चाहिए। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM