आंवले की पूजा कब नहीं करनी चाहिए?


By Ayushi Singh23, Aug 2024 05:04 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में कई ऐसे पेड़-पौधे है, जिनकी पूजा विशेष दिन नहीं करनी चाहिए। इससे अशुभ फलों की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं कि आंवले की पूजा कब नहीं करनी चाहिए-

न करें रविवार के दिन

आंवले की पूजा रविवार के दिन करने से जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही, तनाव भी बना रहता है।

न करें शुक्रवार के दिन

आंवले की पूजा शुक्रवार के दिन करने से माता लक्ष्मी नाराज होती है और धन से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

न करें सूर्य परिवर्तन में

जब सूर्य का परिवर्तन राशियों में होता है, तब आंवले की पूजा नहीं करनी चाहिए। इसका असर राशियों पर पड़ता है।

आती है दरिद्रता

आंवले की पूजा रविवार के दिन करने से जीवन में दरिद्रता आती है। इसके साथ ही, आर्थिक संकटों का सामना भी करना पड़ता है।

आती है अशांति

आंवले की पूजा रविवार के दिन करने से घर-परिवार में अशांति आती है और इससे रिश्तों के बीच में मनमुटाव भी बढ़ता है।

होते हैं कलेश

आंवले की पूजा रविवार के दिन वैवाहिक जीवन में कलेश होते हैं और रिश्तों की मिठास भी कम होने लगती है।

इस दिन आंवले की पूजा नहीं करनी चाहिए। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

घर के अंदर नीम का पेड़ होने से क्या होता है?