तुलसी की मंजरी कब नहीं तोड़नी चाहिए?


By Ayushi Singh13, Oct 2024 01:08 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है। इस पौधे में माता लक्ष्मी का वास होता है। आइए जानते हैं कि तुलसी की मंजरी कब नहीं तोड़नी चाहिए-

इस दिन न तोड़े

तुलसी की मंजरी सप्ताह में रविवार और मंगलवार के दिन नहीं तोड़ना चाहिए। ऐसा करना अशुभ माना जाता है और इससे कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

एकादशी पर न तोड़े

ऐसा माना जाता है कि तुलसी की मंजरी एकादशी पर नहीं तोड़ना चाहिए। इससे माता लक्ष्मी नाराज होती है।

शाम के समय न तोड़े

तुलसी की मंजरी को शाम के समय में नहीं तोड़ना चाहिए। इसमें माता लक्षमी का वास होता है और ऐसा करने से वह नाराज होती है।

रखें घर में

ऐसा कहा जाता है कि तुलसी की मंजरी तुरंत नहीं तोड़ना चाहिए, बल्कि इसे किसी लाल कपड़े में बांधकर घर में रखना चाहिए।

माना जाता है शुभ

तुलसी की मंजरी भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है। विष्णु जी को तुलसी की मंजरी चढ़ाना शुभ माना जाता है और वह इससे काफी प्रसन्न भी होते हैं।

अशुभ फलों की प्राप्ति

ऐसा माना जाता है कि तुलसी की मंजरी पैरो के नीचे नहीं आना चाहिए। इससे अशुभ फलों की प्राप्ति होती है।

इस दिन तुलसी की मंजरी नहीं तोड़नी चाहिए। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

लव मैरिज के लिए रोजाना करें ये उपाय