पितरों को जल कब चढ़ाना चाहिए?


By Arbaaj23, Sep 2024 11:40 AMnaidunia.com

पितृ पक्ष के दौरान पितर धरती पर आते है इसलिए चीजों का दान और जल अर्पित किया जाता है। पितृ पक्ष में जल अर्पित करने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है।

जल कब चढ़ाएं?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पितरों को जल चढ़ाना बेहद ही शुभ और फलदायी माना जाता है। पितरों को जल चढ़ाना का सही समय 11:30 से लेकर 12:30 होता है।

दक्षिण दिशा में मुंह

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पितरों को जब जल चढ़ाएं, तो इस बात का ध्यान रखें कि आपका मुंह दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए, क्योंकि दक्षिण पितरों की दिशा होती है।

कांसे या तांबे का लोटा

पितरों को जल चढ़ाते समय बर्तन का भी ध्यान रखना चाहिए। जल के लिए केवल कांसे या तांबे के लोटे का ही प्रयोग करना चाहिए।

ऐसे अर्पित करें जल

मान्यताओं के अनुसार, पितरों को आमंत्रित कर जल ग्रहण करने की प्रार्थना करें। इसके बाद 5-7 या 11 बार अंजलि से जल धरती पर गिराएं।

मिलेगी शांति

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अगर पितृ पक्ष के दौरान जल चढ़ाते है, तो पितरों की आत्मा को शांति मिलती है।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

ऐसे सपने देते हैं पितरों से जुड़े संकेत