गूगल की धूनी कब लेनी चाहिए?


By Lakshita Negi07, Apr 2025 10:00 PMnaidunia.com

पुराने समय से ही गुग्गल की धूनी को धार्मिक और औषधीय दृष्टि से बहुत जरूरी माना जाता है। यह नेगेटिव ऊर्जा को दूर करने, एनवायरमेंट को शुद्ध करने और मेंटल पीस देने के लिए मददगार होती है। आइए जानें कि गुग्गल की धूनी कब और कैसे लेना चाहिए।

सुबह और शाम गुग्गल धूनी देना

गुग्गल की धूनी का असर तब ज्यादा होता है जब इसे सुबह और शाम के टाइम दिया जाता है। इससे न सिर्फ वातावरण शुद्ध होता है बल्कि घर में पॉजिटिव एनर्जी भी आती है।

रोगों से बचाव के लिए गुग्गल की धूनी

अगर आपके घर में कोई बीमार है या बार-बार किसी को इंफेक्शन हो रहा है, तो गूगल की धूनी देने से बैक्टीरिया और वायरस खत्म हो जाते हैं, जिससे इंफेक्शन का खतरा कम होता है।

नेगेटिविटी दूर करने के लिए

घर में लड़ाई, झगड़ा या किसी टाइप की नेगेटिविटी हो तो गुग्गल की धूनी लेने से पॉजिटिविटी बढ़ती है और मन शांत रहता है। 

पूजा-पाठ में गुग्गल की धूनी का इस्तेमाल

गुग्गल की धूनी धार्मिक अनुष्ठानों, हवन और पूजा के टाइम दी जाती है। इससे वातावरण पवित्र होने के साथ देवता भी खुश होते हैं।

बिजनेस और दुकान में गुग्गल की धूनी कब दें?

अगर आपकी दुकान या व्यापार में बार-बार नुकसान हो रहा है या ग्राहक कम आ रहे हैं, तो नियमित रूप से गुग्गल की धूनी देने से पॉजिटिविटी बढ़ेगी और कारोबार में बढ़ोतरी होती है।

मानसिक शांति और अच्छी नींद के लिए

अगर आपको अनिद्रा या मेंटल स्ट्रेस की दिक्कत है, तो रात को सोने से पहले हल्की गुग्गल की धूनी देने से मन शांत होता है और अच्छी नींद आती है।

गुग्गल की धूनी के लिए शुद्ध गुग्गल का इस्तेमाल करें। यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com

लड़कों का कौन सा कान छेदना शुभ होता है?