ज्‍योतिष की नजर से जानिये महिलाओं को कब धोने चाहिये अपने बाल


By Hemant Upadhyay2023-01-03, 21:27 ISTnaidunia.com

सबको नही होती ये जानकारी

महिलाएं अपने लंबे, लहराते बालों को लेकर काफी जागरूक रहती हैं, लेकिन ज्‍योतिष के हिसाब से बालों को कब धोना चाहिये इसकी जानकारी सबको नहीं होती।

सूर्यास्‍त के बाद नहीं

जानकारों का कहना है कि सूर्यास्‍त के बाद बाल नहीं धोना चाहिये। इससे जहां धन का नाश होता है वहीं घर में क्‍लेश होता है।

अमावस्‍‍या के दिन नहीं

अमावस्‍या के दिन बाल नहीं धोना चाहिये। ऐसा करने से पितृ दोष लगता है।

इन तीन दिन भी नहीं

जानकारों के अनुसार गुरुवार, शनिवार और मंगलवार को भी बाल नहीं धोने चाहिये। ऐसा करने से लक्ष्‍मी अप्रसन्‍न हो जाती हैं।

ऐसा भी न करें

ज्‍योतिषियों की राय है कि अपने पति के रोजगार अथवा किसी शुभ कार्य पर बाहर जाने के तुरंत बाद बाल धोने से बचना चाहिये।

एकादशी के दिन भी नहीं

एकादशी के दिन बाल दोने से व्रत का फल नहीं मिलता है।

Vastu Tips: घर में इन पौधों का अकारण मुरझाना देता है अशुभ संकेत