वजन कब चेक नहीं करना चाहिए?


By Sahil07, Feb 2024 12:55 PMnaidunia.com

वेट लॉस जर्नी

वजन कम करने के लिए संयम सबसे जरूरी होता है। ज्यादातर लोग वेट लॉस जर्नी के दौरान बार-बार किसी भी समय वजन मापने लग जाते हैं।

वजन कब न करें चेक

वेट को अच्छे से ट्रैक करने के लिए कुछ स्थिति में वजन मापने से बचना चाहिए। यदि किसी भी समय वजन मापा जाता है तो रिजल्ट गलत आ सकता है।

पीरियड्स में वजन न मापे

महिलाओं को पीरियड्स के दौरान वजन नहीं मापना चाहिए। हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस दौरान शरीर में थोड़ी सूजन होती है और इस वजह से वजन ज्यादा ही आएगा।

खाना खाने के बाद

डिनर करने के तुरंत बाद वजन करने से भी बचना चाहिए। ऐसी स्थिति में पेट के अंदर खाने की मात्रा ज्यादा होती है और वजन बढ़ा हुआ नजर आता है।

कब्ज की परेशानी

यदि आपको कब्ज की परेशानी हो रही है तो भी उस दिन वजन मापने से बचें। माना जाता है कि इस स्थिति में भी किसी का भी वजन सही नहीं आता है।

चीट मील के बाद न करें वेट चेक

वेट लॉस जर्नी में लोग हेल्दी डाइट फॉलो करते हैं। हालांकि, चीट मील के दौरान भी वजन में इजाफा दर्ज हो सकता है। इस वजह से ऐसी स्थिति में भी वेट चेक न करें।

वर्कआउट करने के बाद

एक्सरसाइज करने के तुरंत बाद वजन मापना सही नहीं है। दरअसल, शारीरिक गतिविधि करने के बाद शरीर में लिक्विड की काफी कमी हो जाती है और इस वजह से वजन में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है।

पेट खाली होने पर मापे वजन

अब सवाल खड़ा होता है कि वजन मापने का सही समय क्या होता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि वेट चेक करने का सही समय होता है, जब आपका पेट खाली हो।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

शादी देर से करने के लाभ