घर में टूटे हुए बाल कहां रखने चाहिए?


By Ayushi Singh23, Oct 2024 03:56 PMnaidunia.com

अक्सर लोग बाल को घर में इधर-उधर फेंकते हैं, जिससे कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं कि घर में टूटे हुए बाल कहां रखने चाहिए-

कोने में रखें

घर में टूटे हुए बाल को कोने में रखना चाहिए। इसे कभी-भी रात के समय बाहर नहीं फेंकना चाहिए।

आता है संकट

रात के समय में घर से बाहर बाल फेंकने से परिवार के ऊपर संकट आ सकता है और कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

हो सकता है जादू-टोना

टूटे हुए बाल को घर में सुरक्षित जगह पर रखना चाहिए, क्योंकि इससे लोग किसी प्रकार का काला-जादू करते हैं।

होते हैं क्लेश

घर में इधर-उधर बाल रखने से परिवार में क्लेश बढ़ता है और इससे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

आती है नकारात्मक ऊर्जा

रात में बाल को घर से बाहर फेंकने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार कम होता है।

मिलते हैं अशुभ संकेत

घर में इधर-उधर बाल फेंकने से जीवन में अशुभ संकेत मिलते हैं और इससे दरिद्रता भी आती है।

घर में टूटे हुए बाल कोने में रखना चाहिए। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

कपूर के ऊपर लौंग जलाने से क्या होता है?