घर में किन जगहों पर पैसा रखना चाहिए?


By Ayushi Singh29, Dec 2024 07:03 AMnaidunia.com

वास्तु शास्त्र में धन को रखने का सही दिशा के बारे में बताया गया है और इसे गलत दिशा में रखते हैं,तो कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं कि घर में किन जगहों पर पैसा रखना चाहिए-

उत्तर-पूर्व दिशा

घर में पैसे को हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में रखना चाहिए। यह दिशा पैसों को रखने के लिए शुभ मानी जाती है।

तिजोरी में रखें

पैसों को हमेशा तिजोरी में रखना चाहिए। इससे पैसों की बचत होती है और धन सुरक्षित भी रहता है।

रोशनी में रखें

वास्तु के अनुसार पैसों को रोशनी में रखना चाहिए। धन को अंधकार में रखने से हमेशा पैसों की तंगी बनी रहती है।

मंदिर में रखें

पैसे को मंदिर में भी रखा जा सकता है और इससे देवी-देवता की कृपा प्रापत होती है। साथ ही, बरकत भी बनी रहती है।

पर्स में रखें

पैसों को पर्स में रखना चाहिए और कभी-भी पर्स को खाली नहीं रखना चाहिए। इससे पैसों की तंगी होती है।

इस दिशा में रखें

तिजोरी वास्तु के अनुसार, घर में तिजोरी को उत्तर-पूर्व दिशा में रखना चाहिए। इससे धन लाभ के योग बनते हैं।

घर में उत्तर-पूर्व दिशा में पैसा रखना चाहिए। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

किन बातों से घर में दरिद्रता आती है?