ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र में लौंग को धन लाभ पाने के लिए बहुत असरदार माना जाता है। आइए जानते हैं कि धन प्राप्ति के लिए लौंग कहां रखें-
एक कटोरी में नमक लें और उसमें चार-पांच लौंग भी रखें। इसे घर के किसी भी कोने में रख दें। ऐसा करने से घर में बरकत बनी रहती है।
वास्तु के अनुसार, तकिए के नीचे लौंग रखने से जीवन में धन लाभ के योग बनते हैं और इससे कई शुभ परिणाम भी प्राप्त होते हैं।
पर्स में दो लौंग रखने से धन में बढ़ोतरी होती है। लौंग में शुद्धिकरण के गुण होते हैं और यह धन को आकर्षित करती है।
शुक्रवार के दिन दीपक में पांच लौंग डालकर जलाएं। उसे मंदिर या मुख्य द्वार पर रख दें। ऐसा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।
रोजाना या शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा में दो लौंग और गुलाब के फूल के अर्पित करें। ऐसा करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है और धन लाभ होता है।
कहा जाता है कि तिजोरी में लाल कपड़े में लौंग बांधकर रखने से पैसों की कमी नहीं होती है और धन-धान्य का भंडार भरा रहता है।
धन प्राप्ति के लिए लौंग इन जगहों पर रखे। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM