Vastu Tips: घर में मंदिर बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान
By Prakhar Pandey2023-04-23, 14:37 ISTnaidunia.com
घर
घर में तो लगभग सभी मंदिर के लिए एक स्थान रिजर्व रखते ही हैं। लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं घर में मंदिर बनवाते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
मंदिर
मंदिर हमारे आस्था का केंद्र होता हैं। साधक हर रोज नहा धोकर मंदिर में पूजा पाठ करते हैं, लेकिन अगर आप वास्तु के हिसाब से मंदिर बनवाते हैं तो यह काफी शुभ होता हैं।
कहा ना बनाएं मंदिर
मंदिर कभी भी सीढ़ियों के नीचे नहीं बनवाना चाहिए। ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती हैं, साथ ही धन हानि भी होती हैं।
बेसमेंट
बेसमेंट में पूजा का स्थान होने से घर में कलह क्लेश बढ़ता हैं। अगर आपका घर कई फ्लोर का हैं तो ग्राउंड फ्लोर में मंदिर बना सकते हैं।
बेडरूम
बेडरूम में मंदिर बनवाने से बचना नहीं चाहिए, हालांकि घर छोटा हैं तो आप उन्हें रख सकते हैं पर ध्यान दे कि आप उनकी तरफ सिर या पैर करके न सोएं। मैरिड कपल्स को कमरे में मंदिर नहीं बनाना चाहिए।
जमीन में
कभी भी भगवान की मूर्तियों को जमीन पर नहीं रखना चाहिए। भगवान को हमेशा अपने से ऊंचाई पर रखें और साफ सुथरी जगह पर रखें।
दक्षिण
घर में मंदिर कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं बनवाना चाहिए या रखना चाहिए इससे घर की बरकत पर प्रभाव पड़ता हैं। कभी भी मंदिर में लाल बल्ब भी नहीं लगाना चाहिए वरना ये परेशानी का कारण बन सकता हैं।
सही दिशा
घर में मंदिर बनवाने या रखने की सही दिशा उत्तर-पूर्व दिशा हैं। मंदिर को हमेशा इशान कोण में रखना चाहिए और उसमें साफ सफाई बना के रखना चाहिए।
धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ
रविवार को न करें ये काम, शास्त्रों में भी है वर्जित