बेडरूम में अलमारी कहां रखें?


By Sahil01, Mar 2024 10:06 AMnaidunia.com

बेडरूम के लिए वास्तु टिप्स

वास्तु शास्त्र में बेडरूम का खास महत्व माना जाता है। यदि इस कमरे में कुछ गलतियां की जाती है तो इंसान की तरक्की और आर्थिक स्थिति प्रभावित होने लगती है।

अलमारी कहां रखें?

सभी बेडरूम के अंदर अलमारी जरूर रखते हैं। वास्तु शास्त्र में अलमारी को रखने की दिशा और कुछ नियमों का उल्लेख मिलता है, जिनका पालन करना जरूरी माना जाता है।

रोशनी वाली जगह पर रखें

बेडरूम में अलमारी ऐसी जगह पर रखनी चाहिए, जहां पर रोशनी की बिल्कुल कमी न हो। दरअसल, अंधेरे वाली जगह पर अलमारी को रखना शुभ नहीं माना जाता है।

अलमारी में न हो शीशा

घर की अलमारी में शीशा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अलमारी के शीशे का रिफ्लेक्शन बेड पर नहीं पड़ना चाहिए।

अलमारी की शुभ दिशा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में अलमारी को रखना शुभ माना जाता है। ऐसा करने से घर के अंदर सुख-शांति का माहौल बना रहता है।

धन में होगी बरकत

इस दिशा में अलमारी रखने वालों के घर में पैसों की कमी नहीं होती है। इसके साथ ही, हाथ में पैसा न टिकने की परेशानी भी दूर हो जाएगी।

पैसों की अलमारी रखने के नियम

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर के मालिकों के कमरे में ही पैसों और आभूषण की अलमारी या तिजोरी रखनी चाहिए। इसे कमरे की उत्तर दिशा में रखना शुभ माना जाता है।

ध्यान रखें ये बातें

बेडरूम में भूलकर भी कांच से बनी अलमारी को नहीं रखना चाहिए। बता दें कि इसके लिए लोहे या लकड़ी से बनी अलमारी का प्रयोग करना सही माना जाता है।

यहां हमने जाना कि बेडरूम में अलमारी को कहां रखना शुभ होता है। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

पीला सरसों और कपूर जलाने से क्या होता है?