साल के इन 5 दिनों में न करें दान, होगी धन की हानि


By Ayushi Singh27, Dec 2024 04:45 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में दान करने का विशेष महत्व है, लेकिन साल में कुछ दिन दान नहीं करना चाहिए। आइए जानते हैं कि साल के इन 5 दिनों में न करें दान, होगी धन की हानि-

गुरुवार को न करें दान

गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का माना जाता है। इस दिन पैसों का दान करने से बचना चाहिए। इससे धन की हानि होती है।

मृत्यु के बाद न करें दान

जब घर में किसी की मृत्यु हो जाती है, तो तेरहवीं तक किसी भी प्रकार का दान नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से पितृदोष लगता है और कई समस्या भी होती है।

दिवाली पर न करें दान

दिवाली का त्यौहार घर में लक्ष्मी का वास लाने के लिए मनाया जाता है। इस दिन किसी को दान देते हैं, तो माता लक्ष्मी नाराज होती है।

धनतेरस पर न करें दान

धनतेरस के दिन नए बर्तन खरीदने की परंपरा है और यह समृद्धि का प्रतीक माना जाता है, लेकिन इस दिन नमक का दान करना अशुभ माना जाता है। इससे धन हानि का सामना करना पड़ता है।

सूर्यास्त के बाद न करें दान

सूर्यास्त के बाद दान दूध, दही, हल्दी आदि चीजों का दान करना अशुभ माना जाता है। ऐसा करने से व्यक्ति को मानसिक अशांति होती है।

दान का महत्व

गरीबों और जरूरतमंदों में दान करने से माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है। साथ ही, इससे जीवन में कई शुभ परिणाम मिलते हैं।

साल के इन 5 दिनों में दान न करें वरना, धन की हानि होगी। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

घर के सामने पीपल का पेड़ उगे तो क्या करें?