इन पक्षियों को देखने से खुल जाते हैं भाग्य


By Ayushi Singh20, Jul 2024 05:22 PMnaidunia.com

अक्सर घर की छत पर या आंगन में पक्षी आते रहते हैं, वह अपने साथ इंसान के लिए कोई न कोई संकेत जरूर लाते हैं। कुछ पक्षियों को देखने से जीवन में बदलाव भी आते हैं। आइए जानते हैं कि किन पक्षियों को देखने से खुल जाते हैं भाग्य

नीलकंठ पक्षी

नीलकंठ पक्षी को बेहद शुभ माना जाता है। घर से बाहर से निकलते समय इस पक्षी का दिखने भाग्य खुल जाते हैं। इससे जीवन में धन में अपार धन मिलते हैं।

तोता

घर से निकलते समय तोता दिख जाता है, तो इससे जीवन में धन लाभ के योग बनते हैं। तोते का संबंध धन की देवी माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर से माना गया है।

मोर

बाहर जाते समय अगर मोर दिख जाता है, तो इससे इंसान का भाग्य खुल जाता है। इसके साथ ही, जीवन में आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है।

सफेद कबूतर

घर के बाहर जाते समय अगर सफेद कबूतर उड़ता हुआ नजर आता है, तो इसका मतलब किसी भी व्यक्ति के साथ हुई शत्रुता समाप्त होकर मित्रता में बदलने वाली है।

गौरैया

गौरैया पक्षी को भाग्य का प्रतीक माना जाता है, तो जब यह पक्षी घर के आंगन में आने लगे और सुबह-सुबह इसकी चहचहाहट सुनाई देने लगे तो समझ जाइए कि आने वाला समय अच्छा होने वाला है।

मैना

घर के बाहर या आंगन में मैना दिखें तो इसका मतलब है, कि जीवन में खुशहाली आ सकती है। इसके साथ ही पारिवारिक माहौल भी अच्छा रहेगा।

इन पक्षियों को देखने से भाग्य खुल जाते हैं। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

तिजोरी में शीशा किस दिन रखना चाहिए?