आज हम आपको ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में 1 ओवर में 5 छक्के खाए हैं और टीम को नुकसान पहुंचाया है।
राहुल शर्मा एक स्पिन गेंदबाज रह चुके हैं जिन्होंने आईपीएल में सबसे पहली बार पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 2012 में 1 ओवर में 5 छ्क्के खाए थे।
राहुल शर्मा को इस बड़े घाव को कोई और नहीं बल्कि आईपीएल के महान बल्लेबाज रहे क्रिस गेल ने दिया था। गेल ने उस दिन 175 रन बनाए थे।
साल 2020 में वेस्ट इंडीज के तेज बाएं हाथ के इस गेंदबाज को पंजाब किंग्स ने खरीदा था और उन्हें गुजरात टाइटंस के राहुल तेवतिया ने 5 छक्के मारे।
इस मैच में तेज गेंदबाज शेल्डन ने 3 ओवर में 54 रन दिए थे। जिसमें उनकी इकोनॉमी 17 थी। तेवतिया ने उनकी खटिया खड़ी कर दी।
राहुल तेवतिया ने इस मैच को अपनी बैटिंग से अपनी ओर खींच लिया। उन्होंने 31 गेंदों पर विस्फोटक 53 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 7 छक्के निकले थे।
यश दयाल का ओवर कौन भूल सकता है जिन्होंने पिछले सीजन ही 1 ओवर में 5 छक्के दिए थे। रिंकू सिंह ने उन्हें 5 लगातार छक्के मारकर मैच जीता।
उस दिन केकेआर के हाथो से मैच पूरी तरह निकल गया था किसी ने यह उम्मीद नहीं की थी कि अब मैच जीतेंगे, लेकिन रिंकू ने सबको चौंका दिया था।