वॉकिंग या ट्रेडमिल, सेहत के लिए क्या है बेस्ट?


By Prakhar Pandey25, Feb 2024 08:17 PMnaidunia.com

फिटनेस है जरूरी

बाहर वॉक करना या ट्रेडमिल पर दौड़ना दोनों ही सेहत के लिए जरूरी होता है। आइए जानते है वॉकिंग या ट्रेडमिल, दोनों में से सेहत के लिए बेस्ट विकल्प क्या है ?

फिजिकल एक्टिविटी

फिटनेस के लिए फिजिकल एक्टिविटीज का सहारा जरूरी हो चुका है। ऐसे में कुछ लोग एक्सरसाइज, वॉक करना आदि पसंद करते है तो वहीं कुछ लोग जिम में ट्रेडमिल का सहारा लेना पसंद करते है।

वॉकिंग या ट्रेडमिल

गार्डन में वॉकिंग करना या ट्रेडमिल पर दौड़ना दोनों ही सेहत को फायदा पहुंचाते है। लेकिन सवाल यह है कि दोनों में बेस्ट क्या चीज होती है।

ट्रेडमिल या बाहर की सैर

जिम या घर में ट्रेडमिल पर वॉक करते हुए आपको धीमे-धीमे फायदा मिलता है। जबकि जब आप घर से बाहर निकलते और पार्क में दौड़ लगाते है तो शरीर को विपरीत हवा का सामना करना पड़ता है।

पार्क में वाक

खुले में जब आप आसमान के नीचे दौड़ते है तो आपको वेट लॉस में ज्यादा मदद मिलती है। वहीं ट्रेडमिल से धीरे-धीरे फायदा मिलता है।

फायदे और नुकसान

वॉकिंग या ट्रेडमिल के अपने-अपने फायदे और नुकसान है। सहूलियत के हिसाब से ही लोग इसे चुनते है। जिम न जा पाने की स्थिति में आप वॉक पर जाकर अपना वजन मैनेज कर सकते है।

ट्रेडमिल के फायदे

ट्रेडमिल होने का एक फायदा यह है कि अगर बाहर मौसम ठीक न हो या कोई अन्य असुविधा है तो आप घर में ट्रेडमिल पर वॉक कर सकते है।

आउटडोर वॉक के लाभ

आउटडोर वॉक करने से सेहत को कई बेनेफिट्स मिलती है। सुबह कि वॉक शरीर को बहुत लाभ पहुंचाती है। सुबह की भीनी-भीनी धूप से विटामिन डी समेत शरीर को कई अन्य लाभ मिलते है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

हरा टमाटर खाने से मिलेंगे ये फायदे