कौन- से कपड़ों से घर की सफाई नहीं करनी चाहिए?


By Ayushi Singh28, Jun 2024 10:00 AMnaidunia.com

अक्सर लोग घर की सफाई के लिए पुराने और फटे हुए कपड़ों का इस्तेमाल करते हैं। कई मायनों में इससे घर में वास्तु दोष बढ़ता है और परेशानियां आने लगती है। आइए जानते हैं कि कौन-से कपड़ों से घर की सफाई नहीं करनी चाहिए-

मृत्यु व्यक्ति के कपड़े

परिवार में किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके कपड़ो का प्रयोग नहीं करना चाहिए। वास्तु शास्त्र में मृत्यु व्यक्ति के कपड़ों से सफाई करना अच्छा नहीं माना जाता है। इससे घर की शांति भंग होती है।

अंडरगारमेंट्स

घर की सफाई किसी भी प्रकार के अंडरगारमेंट्स से नहीं करनी चाहिए। इससे घर की एनर्जी लेवल कम होता है और परिवार की तरक्की रुकती है।

छोटे बच्चों के कपड़े

घर की साफ-सफाई छोटे बच्चों के कपड़ों से नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से बच्चे की सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और इसे अच्छा भी नहीं माना जाता है।

सिंथेटिक कपड़ा

कभी-भी घर की सफाई सिंथेटिक कपड़े से नहीं करनी चाहिए। इससे घर में नेगेटिव एनर्जी पैदा होती है और क्लेश का माहौल बना रहता है

फटे कपड़े

घर की सफाई में फटे कपड़ो का इस्तेमाल करते हैं, तो घर में नकारात्मक मानसिकता और ऊर्जा का निर्माण होता है।

तौलिए

घर की सफाई में तौलिए का प्रयोग करते हैं, तो इससे घर में वास्तु दोष बढ़ता है। साथ ही, करियर की तरक्की में बाधा भी आती है।

इन कपड़ों से घर की सफाई नहीं करनी चाहिए। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

सोए हुए भाग्य को कैसे जगाएं?