किस रंग की कार लेना होता है शुभ


By Ayushi Singh10, Jul 2024 02:00 PMnaidunia.com

अगर किसी प्रकार से कार लेने की योजना बना रहे हैं, तो कौन-सा रंग शुभ हो सकता है या कौन-सी कार घर में बरकत ला सकती है। जिससे आगे चलकर किसी प्रकार की समस्या न हो। ऐसे में आइए जानते हैं कि किस रंग की कार लेना शुभ होता है

कौन-सी कार का कलर लकी है?

कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो लाल और मैरून रंग का शुभ रहेगा। इससे घर में बरकत आती है और भविष्य से इसे लेकर किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती है।

शुभ होता है भूरा रंग

बुधवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार को जन्मे लोगों के लिए भूरा रंग शुभ होता है, खास तौर पर शनिवार को जन्मे लोगों को लाल रंग की कार लेनी चाहिए।

इस्तेमाल के हिसाब से रंग

यदि कार का इस्तेमाल कम करते हैं तो कोई भी रंग की कार ले सकते हैं। लेकिन यदि इस्तेमाल काफी ज्यादा है तो सबसे बेहतर रंग सफेद, सिल्वर या लाल ही रहेंगे।

माना जाता है प्रिय रंग

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार लाल रंग देवी दुर्गा और देवी लक्ष्मी का भी प्रिय रंग माना जाता है। ऐसे में इस रंग की कार लेने से घर में धन का आगमन होता है और धन की कमी पूरी होती है।

शुभ मौके पर लें

ऐसा कहा जाता है कि धनतेरस पर कार लेना बेहद शुभ माना जाता है। अगर धनतेरस के शुभ मौके पर कार खरीदने जा रहे हैं, तो शुभ मुहूर्त का खास ध्यान रखें।

जल्दबाजी में लेते हैं कार

अगर किसी कारणवश से कार लेने में जल्दबाजी दिखाते हैं, तो इससे धन की हानि हो सकती है। वह कार ज्यादा दिनों तक चल भी नहीं सकती है। इससे भविष्य में आने वाली परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

इस रंग की कार लेना शुभ होता है। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

2025 तक इन राशियों पर जमकर बरसेगा धन, कुबेर का खुलेगा खजाना