वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी का पौधा घर में लगाना बेहद ही शुभ माना जाता है क्योंकि इस पौधे पर मां लक्ष्मी का वास होता है।
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है। इस पौधे को घर में लगाना और उसकी पूजा करना फलदायी माना जाता है।
तुलसी का पौधा पूजनीय होता है इसलिए इसको लेकर कुछ नियम भी है। आइए जानते है किस दिन और कब तुलसी के पौधे को भूलकर भी नहीं छूना चाहिए।
शास्त्रों के अनुसार रविवार के दिन भूलकर भी तुलसी के पौधे को नहीं छूना चाहिए। अगर इस दिन आप तुलसी को छूते है, तो मां लक्ष्मी नाराज हो सकती है।
रविवार के अलावा एकादशी के दिन भी तुलसी के पौधे को नहीं छूना चाहिए क्योंकि इस दिन मां लक्ष्मी निर्जला व्रत रखती है।
इन दो दिनों के अलावा सूर्यास्त के बाद भी तुलसी के पौधे को छूने से परहेज करना चाहिए। सूर्यास्त के बाद तुलसी को छूने से धन की हानि हो सकती है।
रविवार और एकादशी के दिन तुलसी को न छूने से साथ ही पौधे को पानी भी नहीं देना चाहिए। अगर आप इन दिनों तुलसी को पानी देते है, तो धन देवी आपसे नाराज हो सकती है।