सोते समय पैरों को रखकर सोने की दिशा का ध्यान रखना चाहिए। वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि किस दिशा में पैर रखकर सोने से जीवन में लाभ मिलता है।
सोते समय उत्तर दिशा की ओर पैर रखने चाहिए। दरअसल, पैर रखकर सोने के लिए इस दिशा को सबसे पवित्र माना जाता है।
उत्तर के अलावा, पश्चिम दिशा में भी पैरों को रखकर सोया जा सकता है। हालांकि, पूर्व और दक्षिण दिशा की ओर पैर रखना अशुभ होता है।
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि उत्तर दिशा में पैर रखकर सोने वालों के जीवन में सुख-समृद्धि आती है। साथ ही, जिंदगी के कष्ट कम हो जाते हैं।
उत्तर या पश्चिम दिशा में पैर रखकर सोने से घर में धन का आगमन होता है। ऐसे लोगों को पैसे कमाने के अनेक शानदार अवसर प्राप्त होते हैं।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, सही दिशा में पैर रखकर सोने वालों की आयु में वृद्धि होती है। यही कारण है कि उत्तर दिशा में पैर रखकर सोने की सलाह दी जाती है।
उत्तर या पश्चिम दिशा में पैर रखकर सोएंगे तो ज्ञान की प्राप्ति होगी। पढ़ाई करने वालों को इस दिशा में पैर रखकर सोना चाहिए।
इस लेख में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और वास्तु शास्त्र पर आधारित हैं। इसके जरिए हमारी तरफ से किसी तरह का कोई दावा नहीं किया जा रहा है।
यहां हमने जाना कि किस दिशा में पैर रखकर सोना शुभ होता है। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ