घर में किसी प्रकार का खाली बर्तन नहीं रखना चाहिए। इससे जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। खासकर, राहु दोष का प्रभाव बढ़ सकता है। आइए जानते हैं कि राहु दोष को कम करने के लिए खाली गमला किस दिशा में रखें-
अगर घर में किसी प्रकार की बुरी नजर का साया है तो, इस दिशा में खाली गमला रखने से बुरी नजर का साया कम होता है। साथ ही, अटके हुए काम भी पूरे होते हैं।
दक्षिण दिशा यमराज की दिशा होती है। लेकिन, इस दिशा में गमला रखने से अकाल मृत्यु का खतरा टल जाता है।
अगर घर में रोजाना लड़ाई होती है या वैवाहिक जीवन में किसी प्रकार की परेशानियां चल रही है, तो खाली गमला रखने से सारे क्लेश दूर हो जाते हैं।
अगर किसी से कर्ज लिया है, वह चुकाने में समस्या आ रही है, तो दक्षिण दिशा में खाली गमले को रखने से आर्थिक स्थिति में सुधार आता है। साथ ही, कर्ज से भी छुटकारा मिलता है।
अगर कुंडली में राहु दोष है या विवाह करने में किसी प्रकार की परेशानी आ रही है, तो खाली गमले को रखने से इसका प्रभाव कम होता है।
इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है। इस खाली गमले में एक हल्दी की गांठ भी रख सकते हैं, इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है।
इन दिशा में खाली गमला रखने से जीवन की परेशानियां दूर हो सकती है । एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM