आमतौर पर लोग नाखूनों के पीले रंग को नजरअंदाज कर देते हैं। शायद आप हैरान हो सकते हैं कि नाखून भी शरीर से जुड़ी बीमारी का संकेत देते हैं।
अगर आपके नाखूनों में पीलापन, दरारें और खुरदरापन है तो सावधान हो जाएं। ये तमाम चीजें बैड कोलेस्ट्रॉल की ओर संकेत करती है।
बैड कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने पर शरीर में कई लक्षण देखने को मिलते हैं। आइए इसके बारे में जान लेते हैं, ताकि कोलेस्ट्रॉल से जुड़ी परेशानी की पहचान करना आपके लिए आसान हो जाए।
शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ने पर पैर सुन्न पड़ने लगते हैं। दरअसल, कोलेस्ट्रॉल का स्तर काफी ज्यादा बढ़ने से पैरों तक खून नहीं पहुंच पाता है।
दरअसल, जब कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ जाता है तो दोनों पैरों के तापमान में भी अंतर देखने को मिलता है। इतना ही नहीं, ब्लड फ्लो भी काफी हद तक कम हो जाता है।
शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ने पर कई संकेत नजर आते हैं। समय रहते इसकी पहचान कर इलाज करना बेहद जरूरी होता है।
यदि आपके नाखून बार-बार टूटते हैं तो इससे पता चलता है कि शरीर में पोषक तत्वों की कमी है। इससे बचने के लिए हेल्दी डाइट लें।
हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो पीले नाखून ज्यादातर फंगल इंफेक्शन की वजह से होते हैं। इस तरह के नाखूनों का नजर आना थायराइड, डायबिटीज का संकेत हो सकता है।