हरसिंगार का फूल शुभ माना जाता है। इस फूल को देवता को अर्पित करते है इसलिए इसको शुभ माना जाता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कुछ फूल देवी-देवता को अति प्रिय होते है उन्ही में से एक फूल हरसिंगार का भी है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव जी को हरसिंगार का फूल अति प्रिय है। इस फूल को उनको अर्पित करना फलदायी माना जाता है।
भगवान शिव को हरसिंगार का फूल चढ़ाने से आपको कई विशेष फलों की प्राप्ति हो सकती हैं। आइए इन फायदों के बारे में जानते हैं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शिव जी को हरसिंगार का फूल अर्पित करने से घर में सुख-शांति का वास होता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव को हरसिंगार का फूल चढ़ाने से आर्थिक स्थिति में मजबूती आती है और धन-दौलत में बरकत होती है।
भगवान शिव को हरसिंगार का फूल चढ़ाने से परिवार के लोगों का सेहत दुरुस्त रहता है। अगर कोई गंभीर समस्या से जूझ रहा होता है, तो उसे भी राहत मिलता है।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।
हरसिंगार के फूल का पौधा आप घर के आंगन में भी लगा सकते हैं। धर्म और अध्यात्म की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ