मरे हुए चूहे पर कौन-सा फूल अर्पित करना चाहिए?


By Ayushi Singh15, Nov 2024 03:05 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में हर भगवान को कोई न कोई जानवर बहुत प्रिय होता है। ऐसे में गणेश जी को चूहे काफी प्रिय है। आइए जानते हैं कि मरे हुए चूहे पर कौन-सा फूल अर्पित करना चाहिए-

गेंदे का फूल

मरे हुए चूहे पर गेंदे का फूल चढ़ाना चाहिए। साथ ही, इसे इधर-उधर नहीं फेंकना चाहिए,बल्कि जमीन में दफना देना चाहिए।

गणेश जी की सवारी

चूहे को गणेश जी की सवारी माना जाता है और पीले रंग का फूल गणेश जी को बेहद प्रिय है। इसलिए चूहे पर पीले रंग का फूल अर्पित करना चाहिए।

प्राप्त होती है कृपा

ऐसा माना जाता है कि चूहे को फूल अर्पित करने से भगवान गणेश की कृपा प्राप्त होती है और दोष भी नहीं लगता है।

होते हैं नाराज

अक्सर लोग मरे हुए चूहे को इधर-उधर फेंक देते हैं, जिससे गणेश जी काफी नाराज होते हैं और कृपा भी नहीं बरसाते हैं।

दूर होती है समस्या

अगर मरे हुए चूहे को किसी जमीन में दफना देते हैं, तो इससे जीवन की परेशानियां दूर होती है और गणेश जी मनोकामना भी पूर्ण करते हैं।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

मरे हुए चूहे पर गेंदे का फूल अर्पित करना चाहिए। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

घर में घोड़े की नाल कहां लगानी चाहिए?